
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद एकजुट हुए गाँव के लोग
Accident in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। वहीं, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
दरअसल, आज यानी गुरुवार को बिजनौर के कांठ के मोहल्ला पृथ्वीगंज निवासी नईमा पत्नी नवाब अपने बेटे अलकैफ के साथ बाइक से धामपुर की ओर आ रहे थे। जहां ग्राम हैजरी के निकट उनकी बाइक एक रिक्शा की चपेट में आ गई। चपेट में आने से बाइक का एक्सीडेंट हो गया और दोनों मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और फिर घायलों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रिक्शा चालक हरकिशन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के परिजन मोहम्मद इलियास ने बताया कि नईमा अपने बेटे के साथ नहटौर के पास एक गांव में कपड़ा बेचने के लिए आ रहे थे। जहां धामपुर के निकट ही हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
02 Nov 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
