
मुफ्ती शमून कासमी राष्ट्रीय सर्व धर्म एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने AIUDF यानी All India United Democratic Front के विधायक अमीनुल इस्लाम के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, “अमीनुल इस्लाम को RSS और हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ लगाए आरोपों के लिए माफी मांगनी चाहिए।”
असम में 3 दिन पहले AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम ने RSS, बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों पर पत्थरबाजी और दंगे कराने का आरोप लगाया है। इस बयान पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से मुफ्ती शमून कासमी ने विरोध किया है।
उन्होंने बयान पर तंज कसते हुए कहा कि SIMI यानी Students Islamic Movement of India और PFI यानी Popular Front of India के चेहरे दंगों और पत्थरबाजी में कई बार बेनकाब हो चुके हैं। वहीं पर दूसरी तरफ RSS का एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है।
RSS के लिए राष्ट्रहित सबसे ऊपर- मुफ्ती शमून
शमून कासमी के मुताबिक, “RSS ही देश का ऐसा संगठन है जो मजहब, पंथ, संप्रदाय से हटकर राष्ट्र हित को सबसे ऊपर मानता है। समाज विरोधी असामाजिक तत्व किसी भी धर्म और संप्रदाय में हो सकते हैं। RSS में भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच विंग है, तो क्या इसका मतलब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोग भी मुस्लिमों की लिंचिंग कर रहे हैं।”
मुफ्ती शमून कासमी ने विधायक अमीनुल इस्लाम को जवाब देते हुए कहा कि ऐसी सोच रखने वाले लोगों को एक बार RSS में जरूर शामिल होना चाहिए। ताकि उन्हें पता चल सके कि कैसे RSS में समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए जाति-धर्म से हटकर देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है।
मुसलमानों को RSS से कोई खतरा नहीं
मुफ्ती शमून ने अपने बयान में कहा कि मुसलमानों को देश में RSS से कोई भी खतरा नहीं है। देश में कुछ संगठन ऐसे जरूर मौजूद हैं जो नहीं चाहते कि देश के मुसलमान RSS के मुख्य धारा में शामिल हो। उन्होंने ये भी बताया कि जिस दिन मुसलमानों ने RSS के साथ मिलकर चलना शुरू कर दिया, उस दिन मुस्लिम संगठन और राजनीतिक दलों की दुकानें बंद हो जाएंगी।
अमीनुल इस्लाम का RSS पर बयान
अमीनुल ने शनिवार को RSS और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। अमीनुल ने कहा, “PFI पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो ठीक है। लेकिन इससे हजार गुना ज्यादा खतरनाक संगठन तो RSS और बजरंग दल हैं, उनको भी बैन करना चाहिए। ऐसा करने पर ही हिंदुस्तान में भाईचारा और शांति कायम हो पाएगी।"
Published on:
27 Dec 2022 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
