30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने परिवार राजनीति को खत्म किया, कांग्रेस मुल्क की पार्टी से बनी मोहल्ले की पार्टी – नकवी

BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi जिले के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार परिक्रमा राजनीति को खत्म कर दिया है। यहीं कारण है कि परिवारवादी पार्टी कांग्रेस आज वंशवाद के अलावा किसी दूसरे कांग्रेसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की पहल कर रही है।

2 min read
Google source verification
पीएम मोदी ने परिवार राजनीति को खत्म किया, कांग्रेस मुल्क की पार्टी से बनी मोहल्ले की पार्टी - नकवी

पीएम मोदी ने परिवार राजनीति को खत्म किया, कांग्रेस मुल्क की पार्टी से बनी मोहल्ले की पार्टी - नकवी

BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिश्रम का परिणाम है कि आज परिवार की परिक्रमा वाली राजनीति खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के आम चुनाव में विपक्षी दलों के अधिकांश नेता प्रधानमंत्री पद की दावेदारी ठोक रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज मंगलवार को नजीबाबाद के जोगीरमपुरी दरगाह की जियारत पर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने चादर चढ़ाई। मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार की परिक्रमा राजनीति को खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री ने सर्व समाज हितों की रक्षा के लिए काम किया और देश को बहुमुखी विकास दिया है। नकवी ने कहा कि पीएम मोदी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जातिवाद की दीमक को खत्म कर रहे हैं। पीएम मोदी की राष्ट्रवादी इच्छाशक्ति ने देश की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को कई आपदाओं से निकालकर ‘समस्या निवारक’ की भूमिका निभाई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक शालीनता ने ‘वंशवादी अहंकार’ को हराया है।


यह भी पढ़ें : पत्नी को घर में आने से रोका तो बुलडोजर लेकर पहुंच गई पुलिस, और फिर...


उन्होंने दावा किया कि 2024 चुनाव में 300 से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार केंद्र में मोदी के नेतृत्व सरकार बनेगी। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस मुल्क की पार्टी से मोहल्ले की पार्टी बन चुकी है। जिसके अंदर न कोई मोल है और बाहर न कोई भाव है। कांग्रेस एक नॉन.परफॉर्मिंग पार्टी बनकर रह गई। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा प्रदेश सरकार ने आखिरी पायदान के व्यक्ति तक विकास पहुंचाया है।