
इस कुख्यात बदमाश के इशारे पर की गई थी राकेश की हत्या, अब पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
बिजनौर। स्योहारा इलाके के बहुचर्चित राकेश हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। साथ ही आदित्य गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में पकड़े गए शूटर से कत्ल में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया गया है। जबकि अभी इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य शूटरों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि राकेश के भाई मुकेश की गत वर्ष कुख्यात बदमाश आदित्य ने खुलेआम गांव राना नगला में हत्या कर दी थी। इस हत्या की पैरवी कर रहे मृतक मुकेश के भाई राकेश की भी हत्या अभी हाल में हरदोई जेल में बंद कुख्यात बदमाश आदित्य के शूटर ने की थी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस हत्या में शामिल 4 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दे कि स्योहारा इलाके के राना नंगला गांव में पिछले वर्ष कुख्यात 1 लाख के इनामी बदमाश आदित्य ने मुखबिरी के शक में गांव राना नगला के रहने वाले मुकेश नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस जब आदित्य को नहीं पकड़ पाई तब उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
इनाम घोषित होने पर आदित्य ने पुलिस को चकमा देकर बिजनौर न्यायालय में समर्पण कर दिया था और अब इस बदमाश को मेरठ जेल से हरदोई जेल शिफ्ट कर दिया गया है। मृतक मुकेश का भाई राकेश मुकदमे की पैरवी करने से पीछे नहीं हटा तब मेरठ जेल में बंद आदित्य ने अपने गैंग के चार शूटरों से राकेश की हत्या अभी हाल में ही करा दी थी। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर प्रदीप व पीयूष को तमंचा सहित कत्ल के इल्जाम में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब शेष दो हत्यारोपियों अक्षय और सोनू की तलाश कर रही है ।
Published on:
20 Oct 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
