22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mushtaq Khan: पुलिस को आप बीती बताते हुए रो पड़े मुश्ताक खान, फिर किडनैपिंग की बताई पूरी दास्तान

Mushtaq Khan News: एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) यूपी के बिजनौर पहुंचे। पुलिस को आप बीती बताते हुए रो पड़े। उन्होंने पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की फिराक में थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Mushtaq Khan cried while telling his past to Bijnor Police

Mushtaq Khan: पुलिस को आप बीती बताते हुए रो पड़े मुश्ताक खान..

Mushtaq Khan News: बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के अपहरण में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक लाख रूपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की फिराक में थे।

बिजनौर पुलिस ने जीता कलाकारों का विश्वास

एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) ने कहा कि बिजनौर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेयी और उनकी पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा कर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का विश्वास जीता है। पुलिस ने बदमाशों की फर्जी इवेंट कंपनी का पर्दाफाश कर दिया है।

आप बीती बताते हुए रो पड़े मुश्ताक खान (Mushtaq Khan)

एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) ने बताया कि बदमाश शराब के नशे में थे और सो गए थे। बदमाश बार-बार कमरे लॉक करने की बात कहते रहे, लेकिन नशे में होने के चलते लॉक लगाना भूल गए। जिसके चलते वह आसानी से बदमाशों की चंगुल से निकल सके। पुलिस को घटनाक्रम सुनाते-सुनाते मुश्ताक की आंखों में आंसू आ गए। एसपी बिजनौर ने उनका ढांढस बांधा और कहा कि बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई करेंगे।

6 आरोपी अभी भी फरार

एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के अपहरण में पुलिस ने पूर्व सभासद समेत चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बदमाशों से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। जबकि मुख्य आरोपी समेत 6 आरोपी अभी भी फरार है। बिजनौर के लवी, पूर्व सभासद सार्थक चौधरी, अर्जुन कर्णवाल, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, आकाश, शिवा, अंकित व शुभम ने मिलकर एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) और हास्य कलाकार सुनील पाल का अपरहण किया था।