31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की, नसीमुद्दीन सिद्दीकी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

-कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। -नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नया उम्मीदवार बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की, नसीमुद्दीन सिद्दीकी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

बिजनौर: कांग्रेस ने शुक्रवार रात लोकसभा उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की,जिसमें कई सीटों पर उम्मीदवार बदलने के साथ ही कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें सबसे ख़ास रही वेस्ट यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट। पार्टी ने यहां से इंद्रा भाटी की जगह अब पार्टी महसचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को नया उम्मीदवार बनाया है। जिसके पीछे इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका के साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी की इस क्षेत्र में पुरानी सक्रियता देखी जा रही थी।

बड़ी खबर: राज बब्बर अब नहीं लड़ेंगे मुरादाबाद से चुनाव, इस शायर को बनाया उम्मीदवार

देर रात बदले उम्मीदवार
लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए चुनौती पेश कर रही कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवारों का ऐलान लोकल समीकरणों के आधार पर कर रही है। ऐसे में उसने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को मुरादाबाद से हटाकर फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतारा है और बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को इन्द्रा भाटी की जगह अपना नया उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने देर रात सातवीं सूची जारी की।

इस भाजपा सांसद को हैट्रिक जमाने के लिए बहाना पड़ेगा पसीना, गठबंधन से मिल रही कड़ी चुनौती

ये हैं समीकरण
नसीमुद्दीन को मुस्लिम समीकरण के चलते टिकट दिया गया है, इसके साथ ही वे आसपास की सीटों को भी प्रभावित कर सकते हैं। वहीँ अब सबसे ज्यादा चुनौती सपा-बसपा गठबंधन के लिए बढ़ गयी है।