
बिजनौर। थाना कोतवाली देहात गांव शादीपुर के पास खंडहर पड़े सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पास खाली खेत में 4 राष्ट्रीय पक्षी मोर को बेहोशी और चार मृत हालत में पड़े मिले। इनमें एक तीतर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम मृत व जिन्दा मोर को बिजनौर ले गयी। पशु चिकित्सक की टीम ने मृत मादा मोर का पोस्टमार्टम किया। जबकि चार बेहोश मोर का ऑपरेशन कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र मे कोतवाली-बिजनौर मार्ग पर स्थित गांव शादीपुर के पास काफी पुराना सिंचाई विभाग का डाक बंगला खंडहर हालत में पड़ा हुआ है। इसमें राष्ट्रीय पक्षी मोर व तीतर समेत अन्य जंगली पक्षी प्रवास करते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को खंडहर पड़े डाक बंगले के पास स्थित देवेंद्र सिंह व कामेन्द्र सिंह के खाली व गन्ने के खेत में 4 मादा मोर बेहोशी की हालत में पड़े थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को दी।
सूचना पर एसडीओ वन विभाग ए.ए सिद्दीकी, वन कर्मी रामगोपाल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय कुमार धीर मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के जंगल में पड़े होने की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी डा.रविंद्र कुमार को दी। डॉक्टर ने बेहोश पड़े सभी मादा मोर व अन्य पक्षियों को देखा। इनमें से चिकित्सक ने चार मादा व एक तीतर ओर एक गुरगुल को मृत घोषित कर दिया है। वन विभाग की टीम सभी मृत व जिंदा मोर को बिजनौर ले गई। बिजनौर में मृत मोर व तीतर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Published on:
19 Nov 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
