
Bijnor: भतीजे ने इस बात पर कर दी चाचा की हत्या, जानकर दंग रह गया पूरा परिवार- देखें वीडियो
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में एक भतीजे ने चाचा को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। इसका खुलासा हत्या के सात दिन बाद पुलिस ने किया। जिसे जानकर पुलिस अधिकारी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार भी चौंक गया। इतना ही नहीं आरोपी भतीजे ने हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भतीजे ने ऐसे गला रेतकर कर दी थी चाचा की हत्या
बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भतीजे की गिरफ्तार के लिए टीम बनाई गई थी। जिसे मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी भतीजे नदीम ने बताया कि उसके पिता शहाबुद्दीन व उसका चाचा वहाजुद्दीन ने कई साल पहले एक साथ मिलकर करीब ढाई सौ गज जमीन खरीदी थी। इस जमीन में उसका पिता और चाचा बराबर के हिस्सेदार थे, लेकिन कुछ दिन पहले चाचा वहाजुद्दीन ने उनकी हिस्से की जमीन लेकर गांव में एक ग्राम पंचायत की जमीन औने पौने दामों में सहमति कर उसके पिताजी को दे दी थी। उक्त जमीन पर जब वह मकान बनाने पहुंचे, तो लेखपाल ने इसे सरकारी बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि इस पर कोई निर्माण नहीं हो सकता यह सरकारी जमीन है।
चाचा से हिस्सा मांगने पर की थी मारपीट
मकान न बना पाने पर नदीम के पिता व भाइयों ने चाचा वहाजुद्दीन से अपना हिस्सा मांगा, तो आरोप है कि उन्होंने पिता और भाईयों की पिटाई कर दी। इसी कड़ी में घटना से क्षुब्ध होकर बीती 3 जून को रात करीब 1 बजे वहाजुद्दीन घर पर सो रहा था। जिसके ऊपर भतीजे नदीम ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए वहाजुद्दीन के आरोपी भतीजे नदीम को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
11 Jul 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
