11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव Result LIVE: आधे से अधिक चरणों की गिनती पूरी, जीत की ओर सपा-रालोद गठबंधन, भाजपा मुश्किल में

Noorpur By Election 2018 Result Live : 25 में से 16 चरण पूरे सपा-रालोद प्रत्याशी से आगे नहीं निकल पाई भाजपा

2 min read
Google source verification
Bijnor

उपचुनाव मतगणना LIVE: आधे से अधिक चरणों की गिनती पूरी, जीत की ओर सपा-रालोद गठबंधन, भाजपा मुश्किल में

बिजनौर. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं। यहां भाजपा के दिवंगत विधायक लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनि सिंह और सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार नईमुल हसन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन, 16वें राउंड तक भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने बढ़त कायम रखी है। बता दें कि यहां कुल 25 चरण होने हैं, लेकिन 16 चरणों की गिनती में भाजपा पीछे चल रही है। 16 राउंड में यहां सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन को कुल 60264 मत मिले हैं तो भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह ने 55794 मत प्राप्त किए हैं। इस तरह नईमुल हसन ने 4470 वोटों से बढ़त बनाई हुई है। अभी भी यह नहीं कहा जा सकता कि ऊंट किस करवट बैठेगा।

पहला राउंड
नूरपुर उपचुनाव की मतगणना के पहले राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन भाजपा की अवनी सिंह से 1264 से आगे चले रहे थे।

दूसरा राउंड
वहीं दूसरे राउंड में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन अपनी बढ़त को दोगुना करते हुए 2683 मतों से बना ली।

तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में भी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह पर बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 3321 मतों का फासला बना लिया।

चौथा राउंड
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन की बढ़त घटकर 3259 मत रह गई

पांचवां राउंड
5वें राउंड में सपा 4385 मतों से सपा गठबंधन आगे

छठवां राउंड

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने 9242 वोटों से बढ़त

सातवां राउंड

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 8791 वोटाें से आगे

आठवां राउंड

सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी 7280 वोट से आगे

नवां राउंड
नवें राउंड मेंं भी पिछड़ी भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह

10वां राउंड
सपा प्रत्याशी 5133 वोट से नईमुल हसन आगे

11वां राउंड
4916 वोट से नईमुल हसन आगे

12वां राउंड

4524 वोट से नईमुल हसन आगे

13वां राउंड
5308 से नईमुल हसन आगे

14वां राउंड
नईमुल हसन 5182 वोट से आगे

15वां राउंड
4541 वोट से नईमुल हसन आगे

16वां राउंड
4470 से नईमुल हसन आगे

बता दें कि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 351 बूथों पर कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना को लेकर बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना में 2 एडिशनल एसपी, 4 सीओ, 10 कोतवाल, 15 इंस्पेक्टर, 3 हेड कॉन्स्टेबल, 78 दरोगा, 500 महिला व पुरुष सिपाही, एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, 1 कंपनी पीएसी को मतगणना स्थल पर लगाया गया है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। वहीं मतगणना स्थल से आधा किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाई हुई हैं, ताकि सभी को जांच के बाद ही मतगणना स्थल भेजा जा सके। एसपी और जिलाधिकारी भी मतगणना स्थल पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि मतगणना से पहले ही भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया था। जहां एक तरफ सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन ने कहा था कि भाजपा से परेशान होकर लोगों ने उन्हें वोट दिया है तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनी सिंह का कहना है कि लोगों ने उन्हें सरकार के काम के आधार पर जिताने के लिए वोट किया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग