
उपचुनाव: सुबह मायूस होकर गए मुस्लिम वोटर शाम को फिर लौटे, इस ओर कर रहे इशारा
बिजनौर। नूरपुर उपचुनाव में सोमवार को मतदान के दौरान शाम 6 बजे में बाद बूथ में मतदान देने गए मतदाता रात लगभग 8 बजे तक कुछ मतदान केंद्रों पर वोट देते रहे। लगभग 50 से 70 मतदान स्थलों पर बूथों पर लगे मतदाता रात 8 बजे तक वोट देकर अपने घर लौटे। इस क्षेत्र में कुल 62.78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम मशीनों में खराबी आने से इस क्षेत्र के कुछ मतदान स्थलों पर चुनाव कुछ समय के लिए बाधित भी हुआ, जिसके कारण मतदाता शाम को आकर पोलिंग बूथ की लाइन में लग गया और रात 8 बजे तक मतदान करके अपने घर लौटा।
सुबह मायूस होकर लौट गए थे कई वोटर
नूरपुर क्षेत्र के मुस्लिम क्षेत्रो में सोमवार को सुबह ईवीएम मशीन के खराब होने से मुस्लिम मतदाता मायूस होकर घर लौट गए थे, लेकिन शाम को मुस्लिम मतदाताओं ने एक बार फिर से अपने बूथ स्थलों पर रुख किया और अपने मतदान का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि को जिताने के लिये वोट किया। क्षेत्र के सहसपुर और स्योहारा क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय की अत्यधिक जनसंख्या और वोट हैं। ईवीएम खराब होने और घंटों मतदान बाधित होने पर ये रोजेदार मतदाता दोपहर में तो घर लौट गए थे।
शाम को लौटे मुस्लिम मतदाता
हालांकि, शाम होते ही एक बार फिर इस क्षेत्र के मतदाताओं ने निकलकर वोट किया। इस उपचुनाव में मुस्लिम मतदाताओं का वोटिंग परसेंटेज बढ़ता नजर आ रहा है। इसका फायदा गठबंधन प्रत्यशी नईमुल हसन को मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव Live- यहां पथराव के बाद हुई फायरिंग
भाजपा प्रत्याशी को भी फायदा मिलने के कयास
वहीं, कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वोटिंग परसेंटेज ठीक होने से इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह को भी जीत दिला सकता है। बहरहाल इन कयासों का बाजार 31 मई तक ही लगाया जा सकता है। 31 को होने वाली मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि इस सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी का कब्जा होगा।
Updated on:
29 May 2018 04:05 pm
Published on:
29 May 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
