
Rafting In Bijnor
Rafting In Bijnor: बिजनौर जिले के राम गंगा नदी में कालागढ़ बैराज से लेकर मुरलीवाला के बावली मौजा तक एक सप्ताह पहले टीम ने राफ्टिंग का ट्रायल किया था, जो सफल रहा। इसके बाद रविवार से राफ्टिंग की शुरुआत की गई। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, सीडीओ पूर्ण बोरा सहित अन्य अधिकारियों ने राम गंगा नदी में राफ्टिंग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरियाली, नदी व प्राकृतिक रूप से बहुत ही उत्तम है, जिसको पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
राफ्टिंग कराने पहुंची एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर की अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही ज्ञान नंदनी व शुभम तोमर ने बताया कि राफ्टिंग के लिए कुल नौ लोगों की टीम लगाई गई है। इसमें दो गाइड हैं। फिलहाल छह किलोमीटर तक राफ्टिंग कर सकेंगे। इस मौके पर एसडीएम धामपुर ऋतु चौधरी, अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह, पालिका ईओ सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
राम गंगा नदी में छह किलोमीटर तक राफ्टिंग का ट्रायल किया गया था, जिसे बढ़ाकर 10 किलोमीटर कटारमल वाले बाबा के पुल के समीप तक शुरू किया जाएगा। रविवार को इसका ट्रायल भी सफल हो गया है। अभी केवल एक चप्पू वाली बोट से ही राफ्टिंग होगी, जिसमें प्रति व्यक्ति 400 रुपये किराया होगा। एक नौका में आठ लोग एक साथ बैठ सकेंगे और साथ में एक गाइड रहेगा।
Published on:
25 Jun 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
