1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म परिवर्तन करने पर पंचायत का तुगलकी फरमान, परिवार का हुक्का पानी किया बंद

Highlights: -नेहटौर थाना क्षेत्र के हरगनपुर गांव का मामला -ग्रामीणों ने युवक के परिवार से दूरी बनाने का संकल्प लिया -पुलिस बोली, मामला संज्ञान में नहीं है

2 min read
Google source verification
img-20210119-wa0027.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर। जनपद के नेहटौर थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर में एक व्यक्ति के घर पर ईसाई मिशनरी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संस्था द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को धर्म परिवर्तन कराये जाने की बात को लेकर कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिरादरी की पंचायत कर एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने की बात पंचायत में कही है। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस अनभिज्ञता जता रही है।

यह भी पढ़ें: 'Tandav' को लेकर बढ़ता विवाद, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज, BSP नेता बोले- हमारे क्षेत्र में हुई है Shooting

दरअसल, गांव हरगनपुर में 17 जनवरी रविवार को एक व्यक्ति के घर पर ईसाई मिशनरी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर गांव के एक व्यक्ति परमसिंह मशीह ने अपने परिवार के साथ ईसाई धर्म परिवर्तन कर लिया। जिसका पता चलने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इस विरोध को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत कर परमसिंह सहित उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करने की बात कही है। इस मामले को लेकर परमसिंह का कहना है कि गांव के लोगो ने उस पर दोबारा से धर्म परिवर्तन बदलने का दबाव बनाया था। लेकिन वे अब अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे और ये व्यक्ति की इच्छा है कि उसकी आस्था किस धर्म मे है।

यह भी देखें: बाराबंकी में युवती से दरिंदगी पर शुरू हुई राजनीति

इस धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर गांव के रामकृष्ण चंद्र व रूपचंद का कहना है कि गांव में सैनी समाज के लोगों ने पंचायत कर धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति के यहाँ जाने और किसी समारोह में ना बुलाने व उसके घर पर नहीं खाने पीने का संकल्प लिया है। उधर इस धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर जब नेहटौर थाना क्षेत्र के थाना इंचार्ज संजय शर्मा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। थाना इंचार्ज का फोन पर कहना है कि गांव में इस तरीके का कोई भी पंचायत या हुक्का पानी बंद करने का मामला उनके प्रकाश में नहीं आया है।