
बिजनौर. थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में विवार को बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।बेटी की हत्या के बाद चोरी छुपे उसके लाश को दफनाने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने पर वह सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम कराया, जिसमें लड़की की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव सदुपूरा की रहने वाली खतीजा का अपने पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही बिरादरी के थे, लेकिन लड़के के कम पढ़े लिखे होने पर लड़की के परिजनों को शादी करने से ऐतराज था, लेकिन लड़की पड़ोसी युवक से ही शादी करना चाहती थी । पुलिस के अनुसार लड़की-लड़के ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी, जिसकी जांच चल रही है । इन सभी बातों से नाराज होकर लड़की के परिजनों ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात फैला दी।
मृतिका के परिजन शव को दफनाने का प्रयास ही कर रहे थे कि पुलिस के समय पर पहुंच जाने पर परिजन शव को दफना नहीं पाए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अपनी देख रेख में पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम में लड़की का गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता सहित परिजनों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है । साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि हत्या का मुकदमा दर्ज होने की सूचना के बाद लड़की के परिजन घर से फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः टिकट आवंटित होते ही भाजपा में छिड़ी महाभारत
एसपी बिजनौर प्रभाकर चौधरी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सदुपुरा में लड़की की हत्या कर परिजन उसके शव को दफनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस को समय रहते गांव पर भेजा गया, जहां पर परिजनों ने उसके जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पीएम रिपोर्ट में लड़की की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद परिजनों के खिलाफ मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है । पता चला है की लड़की का पड़ोस के लड़के से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे। यह भी सूचना है कि उन्होंने शादी कर ली थी । इसकी भी जांच कराई जा रही है । फिलहाल, आरोपी परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
06 Nov 2017 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
