19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर बदलने के दौरान सामान से भरी ट्रैक्टर- ट्राली पलटी, इसमें दबे चालक को लोगों ने एेसे निकाला- देखें वीडियो

-टायर बदलते समय ट्राली के नीचे दब गया था चालक

less than 1 minute read
Google source verification
news

टायर बदलने के दौरान सामान से भरी ट्रैक्टर- ट्राली पलटी, इसमें दबे चालक को लोगों ने एेसे निकाला- देखें वीडियो

बिजनौर।बिजनौर रोड़ पर शनिवार को अचानक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने के दौरान उसके नीचे एक युवक दब गया।इसकी जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया।गंभीर हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उधर सड़क पर हुए इस हादसे की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गर्इ।

ट्रैक्टर का टायर बदलने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रोहनिया निवासी अख्तर अली प्लाई फैक्ट्री से पिलाई का चूरा ट्राली में भरकर काशीपुर जा रहा था।जब चांदपुर में देवी मंदिर स्थित पहुंचा, तो उसके ट्राली में पंचर हो गया।इस पर वह जैक लगाकर उसका टायर बदलने लगा।जैसे ही उसने जैक लगाकर पहिया खोलना चाहा तो जैक फिसल गया।इसके चलते ट्रैक्टर में लगी ट्राली पलट गर्इ।इसके नीचे अख्तर अली दब गया।ट्राली के पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बहुत से लोग इकट्ठा हो गए।लेकिन ट्राली भरी होने के कारण उसको निकालना मुश्किल हो गया।घंटों कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका।पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बतार्इ जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग