14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी तो स्वागत के लिए उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, देखें वीडियो

Highlights: -शेरबाज पठान का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिजनौर पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया -नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि यूपी में पुलिस ने लूट मचा रखी है -जल्द ही जिले के किसानों और मजदूरों की लड़ाई के लिए जिले भर में प्रदर्शन किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-11-21_17-31-57.jpg

बिजनौर। कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का बिजनौर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। शेरबाज पठान का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिजनौर पहुंचने पर फूल-मालाओं से पार्टी कार्यलय पर स्वागत किया गया। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि यूपी में पुलिस ने लूट मचा रखी है। जल्द ही जिले के किसानों और मजदूरों की लड़ाई के लिए जिले भर में प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पिछले वर्ष के मुकाबले बदल गया नवंबर का तापमान, मौसम वैज्ञानिकों के लिए बना चिंता का विषय

बता दें कि कांग्रेस ने अभी हाल ही में यूपी में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किये हैं। जिसमें गुरुवार को बिजनौर जिले के नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया है। इस दौरान उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग और पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम को मिली कामयाबी, हरियाणा से बिहार जा रही 24 लाख की शराब पकड़ी

जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि जल्द ही जिले भर में दबे कुचले किसानों व मजदूरों सहित कुरेशी बिरादरी के लोगों के लिए आंदोलन किया जाएगा। किसानों, मजदूरों को इंसाफ दिलाने के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। सभी दबे कुचले वर्ग को इंसाफ दिलाया जाएगा।