
Bijnor Accident: बिजनौर में भीषण हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत..
Bijnor Accident News Today: बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो रोडवेज बसों की रफ्तार और आगे निकलने की होड़ ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली।
ढाबे के पास सड़क पार कर रहे 35 वर्षीय मोहम्मद इमरान को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इमरान नगर के चाहशीरी मोहल्ले के निवासी थे और फर्नीचर का कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि वह ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो रोडवेज बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थीं। इसी दौरान एक बस ने नियंत्रण खोते हुए इमरान को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इमरान अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
17 Apr 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
