Bijnor: बिजनौर जिले में नेहरू स्टेडियम में चल रही 67 वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह की खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जनपद के एथलीटों ने अपना दमखम दिखाया।
Athlete Competition in Bijnor: आपको बतादें कि प्रतियोगिता 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में आरजेपी के छात्र कमल दीप प्रथम, एमक्यू स्योहारा से सुहैल खान द्वितीय, सार्वजनिक इंटर कॉलेज फीना से नितिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 बालिका जूनियर वर्ग में श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज जलीलपुर से सागरिका प्रथम, जीआईसी मानकुआ से रोशनी द्वितीय, डीजेआईसी हीमपुर दीपा से मंजीता ने तृतीय स्थान पाया। सब जूनियर बालक वर्ग चक्का फेंक में गुरु नानक इंटर कॉलेज शेखपुरा चौहड़ से गौरव कुमार प्रथम, जूनियर बालक वर्ग चक्का फेंक में हेजलमून चांदपुर का छात्र अर्पित देवल प्रथम, 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में चौधरी बलदेव सिंह इंटर कालेज से मौ बिलाल प्रथम रहे। 200 मीटर सब जूनियर में आरजेपी से लव चौधरी प्रथम, 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग सीएनएस में तनु प्रथम ने स्कूल का नाम रोशन किया।