
बिजनौर। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस द्वारा लगातार रेंडम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने नूरपुर रोड से एक चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोर ने बताया कि उसका साथी और वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने चोर के निशानदेही पर उसके साथी और चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस अब इन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
थाना कोतवाली शहर की पुलिस द्वारा नूरपुर रोड पर रेंडम चेकिंग चलाई जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दीपक नाम के चोर से जब मोटरसाइकिल के पेपर मांगे गए तो उसने पेपर ना होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि दीपक मोटरसाइकिल चोर है और अपने दोस्त के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराने का काम करता है। दीपक चोर ने बताया कि उसका साथी प्रांजल और वह आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुरा कर उसको औने पौने दामों में बेचने का काम करते हैं।
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके 4 साथी प्रांजल को और उसके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया है। पुलिस इन दोनों चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है। मोटरसाइकिल जो बरामद हुई हैं, उनके मालिकों से संपर्क कर सुपुर्द किया जाएगा।
Updated on:
10 Jul 2020 05:06 pm
Published on:
10 Jul 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
