8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, रंगदारी की कर रहे थे मांग

प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है। इसमें बिजनौर जिले की नूरपुर व शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
criminal

उपचुनाव से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, रंगदारी की कर रहे थे मांग

बिजनौर। प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है। इसमें बिजनौर जिले की नूरपुर व शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट शामिल हैं। इसके चलते सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता लोगों को लुभाने व वोट अपने पाले में लाने में जुट गए हैं। वहीं इस बीच बिजनौर जिले का एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : इस सीट पर प्रतिष्ठा बचाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे भाजपा नेता, आ सकते हैं सीएम योगी

दरदअसल, मामला हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र का जहां पुलिस ने एक ग्रामीण से डेढ़ लाख रूपय की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बदमाश के पास से दो तमंचे व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी मुजफ्फरनगर का शातिर बदमाश बताया जा रहा है। इस बदमाश के ऊपर संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज है ।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का सोशल मीडिया पर रिश्वत का 'रेट कार्ड' वायरल, 16 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव राजपुर परसू निवासी कलवा ने 16 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके अपने आप को करन निवासी राजपूत परसों बताते हुए डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी और 17 मई को समर पाल के स्कूल गन्धौर पर पहुंचने के लिये कहा था। साथ ही इस रंगदारी को किसी दूसरे को न बताने की भी बात कहते हुए मेरे बेटे को फोन पर मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने विपक्ष की इससे कर दी तुलना, सुनकर हस पड़े लोग

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कलवा ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की थी। बाद में उस नंबर को हीमपुर दीपा पुलिस ने सर्विलांस पर लगाकर रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त आकाश उर्फ विक्की जोशी निवासी भोपा थाना, जनपद मुजफ्फरनगर व उसका साथी गौरव शर्मा निवासी ग्राम राजपुर को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों रंगदारी मांगने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस अब जेल भेज रही है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग