
Bijnor Road Accident: बिजनौर के नगीना क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया। जब एक पुलिस एस्कॉर्ट की कार आवारा पशुओं को बचाने के चलते डिसबैलेंस होकर पलट गई। दुर्घटना में नगीना थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आवारा पशुओं को बचाने में हुआ हादसा
आपको बता दें कि देर रात नगीना थाना प्रभारी निरीक्षक अपनी सरकारी गाड़ी में ड्राइवर कांस्टेबल अंकित सोलानिया और कांस्टेबल सूरज कुमार के साथ हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे-74 के बीच अपने थाना क्षेत्र में आने वाली मंझेडा पुलिस चौकी के पास एक्सपोर्ट कर रहे थे। जैसे ही उनकी कार ग्राम पुरैनी के पास पहुंची तो गाड़ी के सामने हाईवे किनारे घूम रहे आवारा पशु आ गए। जिन्हें बचाने के चक्कर में कार डिसबैलेंस होकर पलट गई।
हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर किया रेफर
हादसा इतना बड़ा था कि गाड़ी ने तीन-चार पलटी खाई। जिसमें गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई। थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ समेत सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा सभी को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हाईवे से नैनीताल हाईकोर्ट के जज निकल रहे थे। जिन्हें पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी। हादसे की सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ नगीना संग्राम सिंह सहित पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे गए। सभी पुलिसकर्मियों के मुरादाबाद अस्पताल पहुंचने पर मुरादाबाद में डीआईजी मुनिराज ने अस्पताल पहुंच कर हाल जाना।
Published on:
30 Sept 2023 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
