
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। लगातार कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जनपद बिजनौर में पुलिस सख्त हो गई है। अब कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क के सड़क पर दिखाई देता है तो कोविड 19 गाइडलाइन के तहत पुलिस द्वारा लोगों के चालान किए जाएंगे। दरअसल, एक बार फिर से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले कई लोगों के मास्क ना पहनने पर बुधवार को लगभग 200 लोगों के चालान किए हैं।
बता दें कि बिजनौर जनपद में भी कोविड-19 के मरीज मिल रहे हैं। इन मरीजों की संख्या पर रोक लगाने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा अब सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। बिजनौर जनपद में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है। इस संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए बिजनौर जनपद में सड़क पर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं।
कोविड 19 को देखते हुए बिजनौर जनपद के अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग चलाकर मास्क ना पहनने पर लोगों के चालान किए गए। साथ ही कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया। कोविड-19 मरीजों को देखते हुए एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आज से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सभी लोगों को जहां आज से मास्क पहनना जरूरी है।तो वही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 2 गज की दूरी बनाकर किसी भी सामान की खरीदारी लोगों द्वारा की जानी है। सभी व्यक्तियों को मास्क लगाकर बाजार या अन्य कामों को ही किया जाना है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Apr 2021 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
