
Bijnor Murder
Bijnor Murder News: बिजनौर जिले में बिजौरी तिराहे के पास कॉलोनी क्षेत्र में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती से मिली डायरी से परिजनों के बारे में पता लगने के बावजूद देर शाम तक परिजनों ने युवती पहचान करने में मदद नहीं की।
हरिद्वार मार्ग पर अदब सिटी कॉलोनी से लगभग डेढ़ सौ मीटर के फासले पर एक युवती का शव बच्चों ने देखा। शव के ऊपर घास पड़ी थी। युवती का शव मिलने की सूचना पर सीओ देश दीपक सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र पुंडीर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव दो से तीन दिन पुराना होने की पुष्टि की। युवती के मुंह और सिर पर लगे चोटों के गंभीर निशान से उसकी हत्या कर शव फेंके जाने का अनुमान है।
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी की। युवती से मिली एक डायरी के मोबाइल नंबर पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। प्रथम दृष्टया युवती के किरतपुर के मोहल्ला काजियान निवासी वैशाली (22) होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने युवती के किरतपुर, नजीबाबाद रहने वाले निकट संबंधियों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने देर शाम तक युवती के वैशाली होने की पुष्टि नहीं की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
19 Mar 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
