
BIJNOR: दिनदहाड़े मुर्गा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, बरामद किये इतने लाख रुपये- देखें वीडियो
बिजनौर। दो हफ्ते पूर्व चांदपुर में मुर्गा व्यापारी से हुई दिनदहाड़े लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के सवा लाख रुपये, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। गिरफ्त में आए आरोपी ने अपने साथीयों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार बताएं जा रहे हैं।
दो हफ्ते पहले ऐसे की थी मुर्गा व्यापारी से लूट
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में बीती 30 जून को हुई दिनदहाड़े मुर्गा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। वारदात के बाद बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। इसी कड़ी में बिजनौर के चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अचानक चेकिंग के दौरान छाछरी मोड़ की पुलिया के पास से शनिवार को एक बदमाश को दबोच लिया। जिसकी पहचान सुहेल के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा 302 व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर लूट के सवा लाख रुपए बरामद किए हैं।
इन साथियों के साथ वारदात को दिया अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आपको बता दें कि गिरफ्तार हुए बदमाश ने अपने साथी नूर आलम उर्फ नूरा और अन्य तीसरे साथी के साथ मिलकर हल्दौर थाना क्षेत्र के खासपुरा तिराहे के पास से मुर्गा व्यापारी से 4 लाख और एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस वारदात में एक बदमाश सुहैल निवासी ग्राम पीपली जट थाना हिमपुरदीपा को गिरफ्तार किया है। बिजनौर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया गया है। जबकि इसके दो अन्य साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
Published on:
20 Jul 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
