
बिजनौर. पुलिस ने एक ऐसी फर्जी लूट का खुलासा किया है, जिसमें मां से अपने ही बेटे ने 50 हज़ार की लूट का ड्रामा रचकर अपने विपक्षी लोगों को फंसाने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने फर्जी लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस लूट की घटना को लेकर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने 24 घण्टे के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि बिजनौर से सटे दारानगर गंज में 11 जनवरी की दोपहर के वक्त नसीमा नाम की महिला बैंक से जब 50 हज़ार रुपया निकालकर जब घर लौट रही थी, तब अज्ञात बाइक सवार ने महिला से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार गए था। नसीमा ने पुलिस से बताया था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से 50,000 हज़ार रुपया लूट लिए हैं।
नसीमा ने पुलिस को गुमराह किया कि दो लुटेरों को उसने पहचान लिया है। पुलिस ने जब बारीकी से जांच पड़ताल की तो नसीमा की लूट का सच सामने आ गया। दरअसल, नसीमा और उसका परिवार अपने विपक्षी को फंसाना चाहता था, जिसकी वजह से नसीमा ने अपने बेटे दानिश और उसके दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात की घटना को अंजाम दिलाया था। फिलहाल, पुलिस ने नसीमा के बेटे सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेज दिया है।
Published on:
13 Feb 2020 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
