31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के इस शहर पर चढ़ा भगवा रंग, विश्व हिन्दू परिषद के ऑफिस और थाने में फर्क करना मुश्किम, देखें तस्वीरें

सिर चढ़कर बोल रहा है सरकारी महमका और समितियों पर भगवा का खुमार

2 min read
Google source verification
police station saffron colour

यूं तो जब से प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से नेताओं से लेकर सरकारी अफसर तक भगवा रंग के पीछे दीवाने नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ क्षेत्र के थाने और नजीबाबाद की मंडी समिती परिसर में भी भगवा रंग देखने को मिल रहा है।

police station saffron colour

थाने के अंदर बने एक-एक कमरे को भगवा रंग से सजा दिया गया है। थाने में आने वाले लोग भगवा रंग को देखकर चौक तो रहे हैं। साथ ही इस रंग को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं।

police station saffron colour

ये भगवा रंग सिर्फ थानों में ही नहीं चढ़ा है। इसका असर मंडी समितियों में भी दिखाई दे रहा है । बिजनौर के नजीबाबाद की मंडी समिति को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है।

police station saffron colour

उधर मंडी समिति की पूरी इमारत को भी भगवा रंग से रंग दिया गया है । अब हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा है।

police station saffron colour

उधर, इस भगवा रंग को लेकर अफजलगढ़ के कोतवाल प्रेमवीर राणा कुछ भी कहने को तैयार नही है, लेकिन इससे ये जरूर जाहिर होता है की कोतवाल और मंडी समिति के सचिव पार्टी के लोगों को खुश रखना चाहते हैं।

police station saffron colour

police station saffron colour