29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मस्जिदों और मुस्लिम घरों लगे ऐसे पोस्टर कि इलाके में मचा हड़कंप

बिजनौर में विशेष समुदाय के घरों पर लगे पोस्टर पोस्टर में 'बेखौफ जिओ और बाइज्जत जिओ' लिखा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला      

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor

VIDEO: मस्जिदों और मुस्लिम घरों लगे ऐसे पोस्टर कि इलाके में मचा हड़कंप

बिजनौर। पॉपलुर फ्रंट आफ इंडिया के लोगों की ओर से चांदपुर थाना क्षेत्र के मस्जिदों और मुस्लिम घरों पर भड़काऊ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर के बारे में पता चलने पर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और इन पोस्टरों को उतारा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शांति भंग में मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है।

विवादित पोस्टरों पर लिखा है की, बेखौफ जिओ और बाइज्जत जिओ, के भड़काऊ पोस्टर से जहां शहरों में गहमा गहमी बढ़ गई। वहीं पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से लिखे पोस्टर को लगाने के मामले में चांदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिय़ा है। वहीं जिन घरों नें पोस्टर लगे थे उनका कहना है अगर यह पोस्टर देश और प्रदेश में भाईचारा अमन चैन के लिए लगाए जाएं तो बेहतर है। अगर किसी साजिश के तहत यह पोस्टर लगाए जा रहे है तो यह बिल्कुल गलत है।

वहीं चांदपुर में लगे पोस्टरों को देख लोग सहम से रहे हैं। चांदपुर में धार्मिक स्थलों के पास यह पोस्टर लगाए गए हैं।जबकि बिजनौर में काजीपाड़ा इलाके में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पोस्टर दीवारों पर लगाया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरी जांच-पड़ताल में जुट गई है।