बेख़ौफ़ बदमाशों ने मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। 45 वर्षीय सुशील कुमार को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर पैदल ही आए थे और फिल्मी अंदाज में बेखौफ ढंग से पैदल ही फरार हो गए। गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन अलग-अलग टीम गठित की हैं
बिजनौर के आदमपुर गांव से सटी मुन्नू पुरम कॉलोनी में रहने वाले सुशील कुमार पुत्र राम दिया बुधवार को श्री हॉस्पिटल के पास किसी से मिलने आए थे। अभी वह आने वाले का इंतजार ही कर रहे थे कि इसी दौरान वहां पैदल दो हमलावर पहुंच गए। इन हमलवारों ने फिल्मी अंदाज में सुशील की कनपटी पर तमंचा दान दिया। इससे पहले की सुशील कुछ समझ पाते इन्होंने फायर कर दी। इससे मौके पर ही सुशील चौधरी की मौत हो गई। पास ही चौराहे पर खड़े यातायात पुलिसकर्मी भी गोली की आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे।
खून से लथपथ सुशील चौधरी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए लेकिन कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सका। परिजनों से भी जानकारी ली गई है। एसपी का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीम लगाई गई हैं। इस वारदात के बाद से सुशील चौधरी के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
30 May 2024 09:36 am