29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में जनआंदोलन, सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध

Bijnor News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में बिजनौर में मंगलवार को पूर्ण बंद रहा। व्यापारियों, अधिवक्ताओं और विभिन्न संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Public movement in Bijnor hundreds of people took to streets

बिजनौर में जनआंदोलन, सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग..

Public movement in Bijnor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को बिजनौर में पूर्ण बंद रहा। इस दौरान शहर के व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शांति पूर्वक जुलूस निकाला।

संगठनों ने किया बंद का आह्वान

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद स्थानीय संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। जिला सिविल बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन ने विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से दूरी बना ली। वहीं, सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य स्कूलों ने भी अभिभावकों को बंद की सूचना पहले ही दे दी थी।

यह भी पढ़ें:आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- राहुल गांधी का दिल पाकिस्तान में धड़कता है

जनजीवन प्रभावित, यात्री और वादकारी हुए परेशान

बंद के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था। बस सेवाएं बंद रहने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यायालय परिसर में भी वादकारियों को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ा।