
आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर तीखा हमला
Acharya Pramod Krishnam attack on Rahul Gandhi: भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं पर तीखे आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर देश विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
पहुलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा, "ओवैसी हिन्दुओं के विरोध में जरूर हैं, लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान की आती है, तो वह भारत के पक्ष में खड़े नजर आते हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता इससे भी खराब हैं।
आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, "आज भी राहुल गांधी इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए आतंकी हमले को इस्लामिक आतंकवाद कहने से बचते हैं। उन्हें भारत की संस्कृति, सनातन धर्म और हिंदुस्तान से ही समस्या है। ऐसे नेता से देशभक्ति की उम्मीद करना व्यर्थ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा, "आज पूरा देश और दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है, लेकिन कुछ विपक्षी नेता खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और कुछ छिपकर। राहुल गांधी और अखिलेश यादव छिपकर पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।"
आचार्य प्रमोद ने कटाक्ष करते हुए कहा, "पाकिस्तान में राहुल गांधी की तारीफ की जाती है। जब किसी भारतीय नेता की वाहवाही पाकिस्तान में हो, तो उसकी सच्चाई को समझना जरूरी है। राहुल गांधी जो कहते हैं और जो करते हैं, उसमें बड़ा अंतर है। वह भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में धड़कता है।"
Published on:
29 Apr 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
