
बिजनौर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश | AI Generated Image
Rain in Bijnor for second consecutive day: बिजनौर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश से किसानों की गन्ना और धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है। रविवार को शुरू हुई बारिश दोपहर तक जारी रही थी, वहीं सोमवार तड़के दोबारा बारिश हुई जो सुबह 8 बजे तक चलती रही।
बारिश जहां किसानों के लिए राहत लेकर आई, वहीं शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण भी बनी। रविवार सुबह से ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। सोमवार को भी बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे इनवर्टर बंद हो गए और पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा। सड़कों पर जलभराव के चलते राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
कृषि अनुसंधान केंद्र, नगीना के अनुसार, 28 जून को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सापेक्षिक आर्द्रता क्रमशः 90 और 62 प्रतिशत रही। वहीं, बारिश के बाद 29 जून को तापमान में गिरावट आई और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दिन सापेक्षिक आर्द्रता 96 और 78 प्रतिशत रही, जबकि कुल 15.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Published on:
30 Jun 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
