
बिजनौर। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने महकमे ने एक अलग कदम उठाया है। बता दें कि एक लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा के घर पर पुलिस ने पहले मुनादी कराकर आरोपी के मकान जमीन और खेती की जमीन की कुर्की कर ली और अब फरार बदमाश को पकड़ने के लिये बिजनौर पुलिस ने जनपद में इसके पोस्टर लगवाए है। जिसके पता बताने वाले को पुलिस अब 1 लाख रुपया का इनाम देगी।
हत्या के मामले में फरार है बदमाश
बता दें बीते दिनों बदमाश आदित्य ने गांव के ही मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक आदित्य को मुकेश पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था। जिसके तहत आरोपी ने उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। जिसके बाद से जिला बिजनौर के थानों की पुलिस और आला अधिकारियों ने बदमाश के गांव रानू नंगला में कई दिनों तक डेरा डाला। यही नहीं जंगलों में भी आदित्य बदमाश की काफी तलाश पुलिस ने की। हालांकि पुलिस आज तक बदमाश आदित्य को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं कुछ समय पहले इसी गांव में आदित्य का पता या छीपे होने की जानकारी देने के लिये पूरे गांव में पुलिस मुनादी कराई। लेकिन बदमाश का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
5 महीनों से तलाशी में जुटी पुलिस
उधर बिजनौर सीओ सिटी गजेंदर सिंह ने बताया कि फरार चल रहे बदमाश के घर सहित सभी जमीन जायजाद की कुर्की पहले ही कर ली है।साथ ही मुनादी भी गांव में कराई गई थी। लेकिन बदमाश का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। गौरतलब है कि 5 महीने से फरार चल रहे इस बदमाश से मुरादाबाद और बिजनौर जनपद में कई घटनाओं में वांछित है। पुलिस ने पूरे जनपद में पोस्टर लगवाकर इस आदित्य बदमाश का पता बताने वाले को 1 लाख रुपया इनाम की घोषणा की है।
Published on:
08 Jan 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
