
बिजनौर।नजीबाबाद थाना क्षेत्र में बस डिपो में खड़ी बस में बीती रात आग लगने से 5 बसे जलकर राख हो गई।इस हादसे की सूचना पर बस परिवाहन विभाग में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा रात लगभग 2 बजे 6727 बस में अचानक से आग लग गई। इसी बस के पास खड़ी अन्य बसें भी आग की चपेट आ गर्इ। जिसके चलते पांच बसें जलकर स्वाह हो गर्इ। साथ ही 1 बस का आगे के हिस्सा इस हादसे में जला है।उधर गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
देर रात खड़ी बसों में लगी थी आग
नजीबाबाद बस डिपो के आरएम ए के सिंह ने बताया कि ये हादसा रात लगभग 2 बजे का है। रात में अचानक से खड़ी 6727 बस संख्या में पहले आग लगी। कुछ ही समय में इस आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दाैरान पास खड़ी अन्य बसें भी आग की चपेट में आ गर्इ। वहीं आग लगती देख डिपो के एक चौकीदार ने तुरंत मामले की जानकारी अपने अधिकारियों आैर फायर विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से पांच बसें जल गर्इ। इनमें तीन बसें आधी से ज्यादा तो दो बसें पूरी तरह जलकर स्वाह हो गर्इ।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=jpbRldFB5II
पहले भी आग लगने की वजह से स्वाह हो चुकी है बसें
अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में तकरीबन 5 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।साथ ही इस डिपो पर पिछली साल भी अचानक से एक बस में आग लगी थी।उधर अधिकारी का कहना है कि बीती रात जो आग लगी है हो सकता है किसी ने बस में बीड़ी या अन्य ज्वलन शील पदार्थ का सेवन कर छोड़ दिया हो ।जिससे ये आग लगी हो। बहरहाल हर पहलू पर जांच की जा रही है।
Published on:
15 Mar 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
