6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिपो में खड़ी रोडवेज की इन बसाें में अचानक लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे अधिकारी

2 min read
Google source verification
buses roadways

बिजनौर।नजीबाबाद थाना क्षेत्र में बस डिपो में खड़ी बस में बीती रात आग लगने से 5 बसे जलकर राख हो गई।इस हादसे की सूचना पर बस परिवाहन विभाग में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा रात लगभग 2 बजे 6727 बस में अचानक से आग लग गई। इसी बस के पास खड़ी अन्य बसें भी आग की चपेट आ गर्इ। जिसके चलते पांच बसें जलकर स्वाह हो गर्इ। साथ ही 1 बस का आगे के हिस्सा इस हादसे में जला है।उधर गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-जिस काम को नहीं करते थे अखिलेश उसे करते ही ढहा योगी का गढ़!

देर रात खड़ी बसों में लगी थी आग

नजीबाबाद बस डिपो के आरएम ए के सिंह ने बताया कि ये हादसा रात लगभग 2 बजे का है। रात में अचानक से खड़ी 6727 बस संख्या में पहले आग लगी। कुछ ही समय में इस आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दाैरान पास खड़ी अन्य बसें भी आग की चपेट में आ गर्इ। वहीं आग लगती देख डिपो के एक चौकीदार ने तुरंत मामले की जानकारी अपने अधिकारियों आैर फायर विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से पांच बसें जल गर्इ। इनमें तीन बसें आधी से ज्यादा तो दो बसें पूरी तरह जलकर स्वाह हो गर्इ।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=jpbRldFB5II

पहले भी आग लगने की वजह से स्वाह हो चुकी है बसें

अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में तकरीबन 5 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।साथ ही इस डिपो पर पिछली साल भी अचानक से एक बस में आग लगी थी।उधर अधिकारी का कहना है कि बीती रात जो आग लगी है हो सकता है किसी ने बस में बीड़ी या अन्य ज्वलन शील पदार्थ का सेवन कर छोड़ दिया हो ।जिससे ये आग लगी हो। बहरहाल हर पहलू पर जांच की जा रही है।