बिजनौर. जनपद के चांदपुर हिंदू इंटर कॉलेज में सैनी समाज की तरफ से विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी आरक्षण में होनी चाहिए। सभा में सांसद द्वारा पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांसद राजकुमार ने आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि सैनी समाज को आरक्षण नहीं चाहिए। सैनी समाज को उसका हिस्सा चाहिए।