Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला टीचर समेत 6 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
School bus overturned in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां सनशाइन स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार एक महिला टीचर समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में कुल 25 स्कूली बच्चे सवार थे।
हादसा अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रही स्कूल बस अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। बस पलटते ही बच्चों और स्टाफ में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों व शिक्षिका को बस से बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अफजलगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सभी घायल बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और बस चालक के खिलाफ जांच की जा रही है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बहुत तेज गति में थी, जिस कारण चालक मोड़ पर संतुलन नहीं बना पाया और बस पलट गई।