
Bijnor: बिजनौर में निर्माणाधीन अंडरपास का स्लैब गिरा..
Slab of underpass under construction collapsed in Bijnor: मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कोतवाली शहर क्षेत्र के बैराज रोड स्थित मेरिटा पब्लिक स्कूल के पास निर्माणाधीन अंडरपास का स्लैब अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कई बार काम की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कंपनी के कर्मचारी और ठेकेदार ने कई घंटों तक इस घटना को छिपाने की कोशिश की। कंपनी मैनेजर ललित पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों और मीडिया को गुमराह करते हुए दावा किया कि यह ढांचा जानबूझकर गिराया गया था।
एसडीएम सदर अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच में यह सामने आया कि घायल मजदूरों को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में सभी को जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने कंपनी के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Jun 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
