बिजनौर जनपद में एक किसान के घर में रखे चूहे दान में सांप घुस गया जिसके बाद परिवार में हड़काप मच गया
मामला शहर कोतवाली के गांव झलरी का है जहा एक किसान के घर में भुखा पेट भरने के लिए चूहे दान में सांप कैद हो गया
चूहा पकड़े जाने की आशंका के चलते किसान ने चूहे दान को देखा तो उसके होश उड़ गए किसान धर्मेंद्र ने किसी तरह चूहे दान से सांप को बाहर निकाला जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली