
बिजनौर। जिले के देहात में स्थित प्राचीन मंदिर में हनुमान की मूर्ति पुन: स्थापित करने जा रहे भक्तों पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि पथराव करने वाले लोग मौके से भाग गये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो महीने पहले हुआ था ऐसा
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बिश्नोई वाला मे ग्राम कृतोनंगली उर्फ पैरोंवाला के मार्ग पर एक प्राचीन हनुमान मंदिर है। इसमें दो माह पूर्व अज्ञात शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी थी। इस पर भी जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत करते हुए स्थिती संभाल ली।
मूर्ति स्थापित करने जा रहे थे लोग
मंगलवार प्रात: 11:00 बजे हिंदू समाज के लोग हनुमान जी की मूर्ति मंदिर में रखने के लिए पूजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान विशेष समुदाया के लोगों ने रास्ते में मूर्ति को खंडित करने के इरादे से हिंदू समाज के लोगों पर अपनी छतों से पथराव करना शुरू कर दिया । इसमें नरेंद्र पुत्र रूपचंद ,यशवीर पुत्र लाल सिंह ,रोहित पुत्र राजकुमार ,अतीश पुत्र संग्राम सिंह, मंगल सिंह पुत्र बाबूराम बुरी तरह घायल हो गये। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को पीएससी कोतवाली में भेजा। घटना की सूचना पर सीओ नगीना भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे तथा मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
Published on:
01 Oct 2019 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
