
SP City Launched Checking Campaign: बतादें कि बिजनौर शहर में एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह की अगवाई में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजनौर शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास और नगर पालिका से रोडवेज बस स्टैंड तक की सड़कों के किनारे अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालान किया।
इस दौरान पुलिस टीम ने बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और बुलेट बाइक के साइलेंसर को मोडिफाइड कर तेज़ आवाज़ के साइलेंसर वाली बाइको को भी चेक कर विधिक कार्यवाही की। अभियान में एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, सीओ सिटी अनिल सिंह, शहर कोतवाल राजीव चौधरी, आबकारी चौकी इंचार्ज यश देव, टीएसआई बलराम यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
इस दौरान एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। सूचना मिली थी की अनधिकृत रूप से टैक्सी वाले वाहन खड़ा किए हैं। इस पर यहां आकर चेक किया तो दो छोटा हाथी और कुछ गाड़ियां खड़ी हुई पाई गई। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और यह चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी अनाधिकृत स्थान पर अगर पार्किंग करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
23 Oct 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
