25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी सिटी ने चलाया चेकिंग अभियान, अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के काटे चालान

Bijnor: बिजनौर एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों और बिना हैलमेट के दुपहिया वाहन चालकों के चालान किये।

less than 1 minute read
Google source verification
SP City launched checking campaign in Bijnor

SP City Launched Checking Campaign: बतादें कि बिजनौर शहर में एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह की अगवाई में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजनौर शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास और नगर पालिका से रोडवेज बस स्टैंड तक की सड़कों के किनारे अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालान किया।

इस दौरान पुलिस टीम ने बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और बुलेट बाइक के साइलेंसर को मोडिफाइड कर तेज़ आवाज़ के साइलेंसर वाली बाइको को भी चेक कर विधिक कार्यवाही की। अभियान में एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, सीओ सिटी अनिल सिंह, शहर कोतवाल राजीव चौधरी, आबकारी चौकी इंचार्ज यश देव, टीएसआई बलराम यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें:मात्र एक कॉल पर उपलब्ध होगी महिलाओं को सुरक्षा, बस जान लें ये नंबर

इस दौरान एसपी सिटी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। सूचना मिली थी की अनधिकृत रूप से टैक्सी वाले वाहन खड़ा किए हैं। इस पर यहां आकर चेक किया तो दो छोटा हाथी और कुछ गाड़ियां खड़ी हुई पाई गई। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और यह चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी अनाधिकृत स्थान पर अगर पार्किंग करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।