
गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी में नहीं थम रही 'रार’, इस नेता को पद से हटाने की उठी मांग, देखें वीडियो
बिजनौर। शहर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल यादव का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अनिल यादव का पुतला फूंका और पार्टी हाईकमान से अनिल यादव को पद से हटाया जाने व कोई नया चेहरा जिस की मान्यता सभी वर्गों के लोगों में हो उसको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।
गौरतलब है कि अनिल यादव हठधर्मिता के चलते समाजवादी पार्टी में कई गुट समय-समय जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
जिसके कारण अनिल यादव का सभी वर्गों में विरोध हुआ था। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने अनिल यादव को जिला अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद अनिल यादव का पुतला फूंका।
Published on:
31 Jan 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
