
Bijnor News: बिजनौर में शिक्षक की संदिग्ध मौत..
Bijnor News Today: बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में शिक्षक पवन यादव (48) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में पड़ा था। सिर पर चोट के दो निशान थे। पास में ही शराब की बोतल और चाकू पड़ा था। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पवन यादव (48) क्षेत्र के गांव तंगरौली के प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया था। पवन घर पर अकेले ही थे। देर रात परिजन उन्हें बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। उनके पुत्र अभिषेक ने घर आकर देखा तो लहूलुहान अवस्था में बाथरूम में पवन पड़े थे। परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसपी देहात राम अर्ज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर शराब की खाली बोतल और चाकू पड़ा था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए। एसपी देहात का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
Published on:
28 Nov 2024 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
