7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर तमतमाया प्रेमी, सरेआम उड़ाया भेजा, फिर…

बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका की शादी कहीं और होने से नाराज था।

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor murder case

यह दुखद घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर की है। 24 वर्षीय भावना शर्मा की आगामी 1 मई को शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसकी जान ले ली गई।

बाजार जाते समय मार दी गोली

बताया जा रहा है कि भावना अपने पिता और बहन के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रही थी, जहां वे शादी की खरीदारी करने वाले थे। तभी अचानक सिवान नामक युवक पीछे से आया और भावना के सिर में तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही भावना की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या के बाद आरोपी सिवान खुद तमंचा लेकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

शादी किसी और से तय होना बनी वजह

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि युवक और युवती के बीच पहले प्रेम संबंध थे। भावना की शादी किसी और से तय हो गई थी, जिससे आरोपी बेहद नाराज था और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: ‘काश! लड़कों के लिए भी कानून होता…’, मोहित यादव ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बना बयां किया दर्द

एसपी सिटी ने जानकारी दी कि फिलहाल पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर, भावना की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में मातम का माहौल है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग