
बिजनौर। वैसे तो सूबे में प्रदेश की जनता पहले ही चोरी और लूट जैसी वारदातों से त्रस्त थी। लेकिन अब सरकारी महकमें भी चोरों के निशाने पर आ गए है। प्रदेश में अपराध और अपराधियों को साफ करने में जुटी पुलिस के सामने चोरों ने किस कदर नाक में दम कर रखा है। इसकी एक कलेक्टर परिसर में देखने को मिली। जी हां ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां बिजनौर जनपद में चोरों के सेंधमारी करते हुए कलक्ट्रेट आफ़िस परिसर जैसी अतिसंवेदन शील जगह से सरकारी रिकार्ड ही चुरा लिया है। चोरी के घटना की मामले की जानकारी जब विभाग को हुई तो महकमे में हड़कम्प मच गया ।असलाह बाबू ने इस चोरी की घटना की तहरीर थाना शहर कोतवाली में दर्ज करा दी है ।उधर पुलिस को चोरी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।उधर मामला सरकारी विभाग का होने के कारण पुलिस जल्द चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।
क्या था मामला ?
बता दें कि बिजनौर जिला अधिकारी कार्यालय जहां पर सभी विभागों से सम्बंधित सरकारी रिकार्ड रहता है ।कलक्ट्रेट में ही शस्त्र लाइसेंस का भी कार्यालय है। जहां पर जिले भर की शस्त्र लाइसेंस सम्बन्धित फाइल रहती है । लेकिन बिजनौर, स्योहारा,कोतवाली देहात और नजीबाबाद थानों से सम्बंधित शस्त्र पत्रावली का रिकार्ड आफ़िस से अचानक गायब हो गया । उधर शस्त्र सम्बन्धित रिकार्ड चुराने की तहरीर थाना शहर कोतवाली में दे दी गयी है ।असलाह बाबू की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । वहीं जिला अधिकारी जगत राज त्रिपाठी ने इस मामले को गम्भीर बताते हुए एक एडीएम फाइनेंस को टीम गठित कर पूरे मामले की तफतीश कर रिपोर्ट देने की बात कही है। जिसके बाद टीम इस घटना की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट डीएम को देगी ।
चोरी से महकमे में हड़कंप
एक ओर जहां पुलिस प्रदेश के लोगों को एक सुरक्षित माहौल देने का दावा करती है वहीं जब खुद सरकार के महकमे में चोरी होने लगे तो आप क्या कहेंगे। खैर सवाल बड़ा है और जिसकी तलाश में खुद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे है। हालांकि इतनी बड़ी वारदात के बाद विभाग में हड़कंप जरूर मच गया है। उधर पुलिस मामले को नाक का सवाल समझते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। और जल्द ही केस को सुलझाने की बात कहीं गई है।
Updated on:
01 Jan 2018 01:49 pm
Published on:
01 Jan 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
