14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर में यहां हुआ ऐसा जोरदार धमाका कि चीख पुकार से गूंज गया पूरा इलाका

मुर्गी फार्म में रखे छोटे गैस सिलेण्डर में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  

2 min read
Google source verification
bulandshar

बुलंदशहर। कोतवाली देहात के गांव में बने मुर्गी फार्म में रखे छोटे गैस सिलेण्डर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में तीन बच्चे और दो महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। उधर मुर्गी फार्म के अंदर हुए इस विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे में झुलसे लोगों को बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी लोगों की गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।

क्या था मामला ?
जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बंगला पूढरी में एक मुर्गी फार्म बना हुआ है। जहां काम करनी वाली महिलाओं के साथ उनके बच्चे मुर्गी के बच्चों को देखने के लिए फार्म में चले गए। बताया जाता है कि फार्म में एक छोटे गैस का सिलेण्डर भी रखा हुआ था। जिसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। अचानक गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली और इस दौरान आग लगने से सिलेण्डर में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इसना जबरदस्त था कि दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ी। उधर विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन घटना के बाद भी कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।

घायलों का चल रहा उपचार
बता दें कि विस्फोट में अयान (11), रिन्सा (12), अर्शी (5), समीना (35) और नईमा (32) गम्भीर रूप से झुलस गई है। सभी घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मरीजों की गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने सभी को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। नई मण्डी चौकी इंचार्ज की माने तो मुर्गी को हीट देते समय ये विस्फोट हुआ है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।