14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking- कोहरे का कहर: सड़क किनारे हाथ ताप रहे ग्रामीणों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

संभल में कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराया ट्रक और सड़क किनारे आग ताप रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया

2 min read
Google source verification
sambhal

संभल। एक जनवरी को पूरे उत्‍तर भारत में घना कोहरा छाया रहा। इस कारण कई जगह हादसे भी हुए। संभल में भी सोमवार सुबह ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। पिकअप को टक्कर मारकर ट्रक ने सड़क किनारे आग ताप रहे कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जबक‍ि गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना थाना नखासा के मेहमूदपुर मुरादाबाद रोड की है।

सड़क किनारे हाथ ताप रहे थे ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, संभल-मुरादाबाद मार्ग पर महमूदपुर माफी गांव से पहले सोमवार सुबह दर्जनभर ग्रामीण सड़क किनारे आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान संभल की तरफ से आया एक ट्रक कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गया। ट्रक ने पहले पिकअप में टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आग ताप रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, हादसे के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर की गई यह अपील

मुरादाबाद में भी दिखा कोहरे का कहर

इसके अलावा, मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में भी कोहरे का कहर देखने को मिला। वहां बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कुंदरकी थाना इलाके के डोमघर में हुई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।