
बिजनौर। जहां परिवार में बेटी की शादी को लेकर घर में जोर शोर से तैयारी चल रही थी। इसबीच ही काली रात में हुआ ऐसा कि परिवार में मातम छा गया। सुबह होते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल नशा सुंघाकर चोरों ने घर से लाखों रुपये का माल साफ कर दिया। जिसके बाद परिवार की शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। वहीं पुलिस बहुत जल्द चोरी का खुलासा करने की बात बयां कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के ओलियपुर गांव में देर रात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शादी वाले मकान को अपना निशाना बना डाला। अज्ञात चोरों ने पूरे परिवार को नशा सूंघाकर पूरी घटना को अंजाम दिया है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं हल्दौर में आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। दो दिन पूर्व भी हल्दौर के एक गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही अब पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में हल्दौर थाना इंचार्ज कांता प्रशाद शर्मा ने फोन पर बताया कि पूरे मामले में बहुत जल्द इस घटना के खुलासा करने की बात बयां कर रहे है। वहीं डॉग स्क्वायर्ड टीम बहुत तेजी से काम कर रही है।
Published on:
05 Nov 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
