
बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दी जानकारी।
Minister will inaugurate Three-day fair in Bijnor: बिजनौर में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 25 से 27 मार्च तक इंद्रा बाल भवन में आयोजित होगा। जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल 25 मार्च को मेले का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जानकारी दी कि इस आयोजन के तहत विधानसभा और नगर निकाय स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 मार्च को राज्य मंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मेले में सभी सरकारी विभाग अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाएंगे। इसके अलावा, महाकुंभ और प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।
तीन दिवसीय मेले में किसान, युवा, महिलाएं, समाज कल्याण, रोजगार और व्यापार से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विशेषज्ञों और अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी जाएगी।
यह कार्यक्रम 'यूपी भारत का ग्रोथ इंजन' थीम पर आधारित होगा, जिसमें केंद्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
Published on:
25 Mar 2025 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
