
road accident
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर ( Bijnor ) घने कोहरे के बीच बगवाड़ा नहर के निकट हुई कार और बाइक की टक्कर ( road accident ) में तीन की मौत हो गई। मरने वालों में दो युवतियां और एक युवक शामिल हैं। यह तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद से इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तीनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाएँ हैं।
यह दुर्घटना मंगलवार देर रास्त हुई। घने कोहरे के चलते स्योहारा थाना क्षेत्र के स्योहारा सहसपुर के बीच बगवाड़ा नहर के पास एक कार और मोटरसाइकिल की अपने सामने की टक्कर हो गई। बाइक चला रहे गोलू व उसकी बहन गुंजन व परिवार की ही एक लड़की सोनल बाइक पर सवार थे। तीनों शादी समारोह से घर लौट रहे थे। कोहरा ज्यादा होने के कारण सामने से आ रही वैगनआर कार ने बाइक पर टक्कर मार दी। इस टक्कर के दौरान तीनो सड़क पर खून से लथपथ हालत में गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन ज्यादा चोट होने और काफी खून बह जाने के कारण तीनों ने ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी जब पुलिस ने परिजनों को दी तो घर पर कोहराम मच गया। मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Updated on:
09 Dec 2020 09:43 pm
Published on:
09 Dec 2020 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
