बिजनौर।जनपद के थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव थेपुर में अचानक एक बाघ घुस आया।बाघ के घुसने पर ग्रामीणों ने बाघ को घेर लिया।दहशत में आकर बाघ गांव के पास एक पेड़ पर चढ़ गया।ग्रामीणों ने बताया कि बाघ की सूचना देने के घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुची।