21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, हेलमेट लगाने की दी हिदायत

खबर की मुख्य बातें- -सैकड़ों की तादात में टू व्हीलर रोककर चेक किए गए -इस मौके पर शहर चौकी रिचार्ज ने बाइक स्वामियों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी -थाना प्रभारी ने कहा कि हेलमेट लगाने से जीवन सुरक्षित रहता है

less than 1 minute read
Google source verification
pic

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, हेलमेट लगाने की दी हिदायत

बिजनौर। पुलिस के आदेश पर जनपद बिजनौर के सभी थानों में अभियान चलाकर दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों पर पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने व सीट बेल्ट ना लगाने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को चांदपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कई बाइकों को सीज़ किया दिया।

यह भी पढ़ें : देवबंदी उलेमा ने कहा- हिंदू धर्म भी नहीं जानती साध्वी प्राची, बताया बेलगाम औरत

दरअसल, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर के नहटौर चौराहा स्थित शहर चौकी इंचार्ज सतीश कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई जयदेव सिंह, एसआई शहजाद अली, एसआई चंद्रवीर सिंह, फोर्स के साथ टू व्हीलर और फोर व्हीलर चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें : एक करोड़ के चक्कर में शादी के मंडप में घंटों बैठी रही दुल्हन

सैकड़ों की तादात में टू व्हीलर रोककर चेक किए गए। इस मौके पर शहर चौकी रिचार्ज ने बाइक स्वामियों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने कहा कि हेलमेट लगाने से जीवन सुरक्षित रहता है। मानव का जीवन बहुत मूल्य है। अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं खुद बनती है। बाइक पर चलते वक्त हेलमेट लगाने की लोगों को हिदायत देते हुए उनकी बाइक को छोड़ा गया।