
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, हेलमेट लगाने की दी हिदायत
बिजनौर। पुलिस के आदेश पर जनपद बिजनौर के सभी थानों में अभियान चलाकर दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों पर पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने व सीट बेल्ट ना लगाने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को चांदपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कई बाइकों को सीज़ किया दिया।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर के नहटौर चौराहा स्थित शहर चौकी इंचार्ज सतीश कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एसआई जयदेव सिंह, एसआई शहजाद अली, एसआई चंद्रवीर सिंह, फोर्स के साथ टू व्हीलर और फोर व्हीलर चेकिंग अभियान चलाया।
सैकड़ों की तादात में टू व्हीलर रोककर चेक किए गए। इस मौके पर शहर चौकी रिचार्ज ने बाइक स्वामियों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने कहा कि हेलमेट लगाने से जीवन सुरक्षित रहता है। मानव का जीवन बहुत मूल्य है। अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं खुद बनती है। बाइक पर चलते वक्त हेलमेट लगाने की लोगों को हिदायत देते हुए उनकी बाइक को छोड़ा गया।
Updated on:
29 Jun 2019 07:14 pm
Published on:
29 Jun 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
