Tragic road accident in Bijnor: बिजनौर के नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय मजदूर अनीस अहमद की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बढ़िया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार अनीस अहमद को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक अनीस अहमद मोहल्ला जतागंज के रहने वाले थे और अपने परिवार का पालन-पोषण मेहनत-मजदूरी करके करते थे। रोज की तरह वे सुबह साइकिल से काम पर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दुखद घटना हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनीस अहमद की असमय मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव और मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी, बच्चे और पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
Published on:
24 Jun 2025 09:37 pm